खंडवा। खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम और तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिले के मांधाता क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मांधाता क्षेत्र में ओंकारेश्वर नदी पर इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध में फिलहाल भारी जल स्तर देखा जा रहा है. इसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है.
जिले में लगातार बारिश के चलते ओंकारेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जहां एक और इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 261.26 मीटर तक पहुंच गया है. इसके जलस्तर की कुल सीमा 262.13 मीटर है. वहीं यहां 12 गेट को 7 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है, जिसमें से लगभग 18 हजार 720 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आठ टरबाईन से लगभग हजार मेगावाट बिजली बनाई जा रही है. जिससे लगभग 1840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं शाम तक इस बांध के शेष 8 गेटों को डेढ़ मीटर तक खोला जाएगा. जिससे लगभग 21,700 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की आशंका है.