खंडवा। जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल पहुंचे, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ट्रामा सेंटर, आर्थोपेडिक वार्ड, नवनिर्मित आईसीयू वार्ड और कोविड वार्ड का दौरा किया.
स्वास्थ्य आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित फीवर क्लीनिक में कोविड-19 की सैम्पलिंग की प्रक्रिया को देखा. फीवर क्लीनिक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, कोविड-19 संक्रमण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बहुत मेहनत की. सभी के सामूहिक प्रयास से जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है.
उन्होंने कहा कि, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा होगी. इसके लिए योजना बनाई जा रही है. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि, जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाली अटेंडेंट महिलाओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच सहित प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करने का नवाचार प्रारंभ किया जाए. इससे अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाली महिलाओं का समय पर इलाज हो सकेगा. साथ ही उनका हीमोग्लोबिन स्तर और अन्य बीमारियों की पहचान कर इलाज किया जा सकेगा.