खंडवा। जिले के घाटाखेड़ी गांव में बाहर से कुछ लोगों के आने की सूचना प्रशासन को मिली थी, जहां पंधाना एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार विजय सेनान, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सचिव अपनी टीम के साथ पहुंची. जायजा लिया तो पता चला कि यह मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र में स्थित लातूर से पैदल आए हैं.
महाराष्ट्र से पैदल चलकर आए 27 मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - तहसीलदार विजय सेनान
कोरोना वायरस को लेकर लगातार जांच की जा रही है. वहीं खंडवा जिले में भी महाराष्ट्र से पैदल चलकर आए 27 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद सभी को रवाना कर दिया गया.
मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
एसडीएम राहुल गुप्ता ने सभी 27 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर भोजन व्यवस्था करवाई. इसके बाद इन मजदूरों को वाहन द्वारा खालवा ब्लॉक के झिरनिया गांव के लिए रवाना कर दिया गया.
Last Updated : Apr 12, 2020, 5:06 PM IST