खंडवा/होशंगाबाद। जिले में बुधवार को करीब आधा घंटा तक तेज बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. ओले गिरने से किसानों की तैयार गेहूं की फसल गिर गई है. जिसे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों तक बिजली गुल रही.
आसमान से गिरे आफत के ओले, किसानों की फसलों को नुकसान - फसल बर्बाद
खंडवा में बुधवार को आधे घंटे तक तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं होशंगाबाद में भी लगभग एक घंटे तक बारिश हुई. जिससे लोग परेशान नजर आए.
तेज बारिश के साथ गिरे ओले
वहीं होशंगाबाद में भी रात 8 बजे से शुरु हुई बारिश लगभग एक घंटे तक चली. इस दौरान घंटों तक बिजली भी गुल रही और लोग पानी से बचने के लिए भागते नजर आए. इसके साथ ही छोटे आकार के ओले भी गिरे. जिससे फसल के नुकसान होने की आशंका है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 12:38 PM IST