मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में 6 महीने बाद लगे हाट बाजार, व्यापारियों और ग्राहकों के खिले चेहरे

कोरोना महामारी के करीब 6 महीने बाद आज हाट बाजारों की रौनक देखने को मिली. सब्जी खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे. दोबारा हाट मार्केट शुरू होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों बेहद खुश नजर आए.

By

Published : Sep 20, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 10:41 PM IST

reopen of haat markets
6 महीने बाद लगे हाट बाजार

खंडवा। कोरोना संकट काल की वजह से खालवा तहसील के कई प्रमुख हाट बाजार बंद किए गए थे, जो अब पूरे 6 महीने बाद खोले गए हैं. इस खबर की जानकारी लगते ही विक्रेताओं से लेकर ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं.

6 महीने बाद लगे हाट बाजार

ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में आशापुर और पटाजन क्षेत्र शामिल हैं. पूरे 6 माह बाद खोले गए हाट बाजार को लेकर व्यापारियों का कहना है कि बाजार पूरी तरह से फेल हो चुका है, जिसे पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी. वहीं ग्राहकों ने कहना है कि कोरोना के चलते डर का माहौल बना हुआ था, लेकिन बाजारों के खुलते ही अच्छा लग रहा है.

कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी किया गया था, जिसके चलते बाजार और आवागमन के पूरे साधन बंद कर दिए गए थे. हालांकि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू की जा रही है

Last Updated : Sep 20, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details