मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 लाख किसानों को दिया जाएगा ऋण माफी का प्रमाण पत्र, कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर योजना में घोटाले का आरोप - खंडवा

कमलनाथ सरकार कल से जय किसान कर्जमाफी योजना के पहले चरण की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए प्रदेश में पहले चरण में लगभग 25 लाख किसानों को प्रमाण पत्र वितिरित किये जाएंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने दी. इसके साथ ही रवि सक्सेना ने बीजेपी पर ऋण माफी में घोटाला करने का आरोप लगाया.

किसान ऋण राहत योजना

By

Published : Feb 21, 2019, 11:01 PM IST

खंडवा। कमलनाथ सरकार कल से जय किसान कर्जमाफी योजना के पहले चरण की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए प्रदेश में पहले चरण में लगभग 25 लाख किसानों को प्रमाण पत्र वितिरित किये जाएंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने दी. इसके साथ ही रवि सक्सेना ने बीजेपी पर ऋण माफी में घोटाला करने का आरोप लगाया.

रवि सक्सेना का कहना है कि किसानों के नाम पर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीन से पांच लाख तक का कर्ज लिया और इस योजना में 3 हजार करोड़ का घोटाला किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि इसके लिए पूर्व की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि हमें सरकार में आए केवल 52 दिन ही हुए हैं.

खंडवा


दरअसल, शुक्रवार से प्रदेश सरकार, जय किसान ऋणमाफी योजना के तहत पहले चरण में 25 लाख किसानों को ऋणमाफी योजना के प्रमाण पत्र बांटने जा रही है. इसके लिए प्रभारी मंत्री जिलेवार जाकर किसानों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे. वहीं मंदसौर गोलीकांड पर विधानसभा में रिपोर्ट पेश होने के बाद से हो रहे विवाद पर रवि सक्सेना का कहना है कि कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को नहीं माना हैं. जैन आयोग की रिपोर्ट पर नये सिरे से जांच बैठाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details