मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने ITBP हवलदार को 'पान सिंह तोमर' बनने से बचाया तो जवान ने कहा धन्यवाद - ITBP Havildar

खंडवा के पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर हुए विवाद में विपुल सिंह की आंखों की रोशनी 80 फीसदी तक चली गई है, जिसके बावजूद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विपुल के भाई आईटीबीपी जवान अमित सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें दूसरा पान सिंह तोमर बनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के आदेश दिये हैं.

सरकार ने ITBP हवलदार को 'पान सिंह तोमर' बनने से बचाया तो जवान ने कहा धन्यवाद

By

Published : Aug 26, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:46 AM IST

खंडवा। शहर के पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर सुरक्षा गार्ड और मूंदी निवासी विपुल सिंह के बीच हुई मारपीट में विपुल की आंखों की रोशनी 80 फीसदी तक चली गई है. विपुल के बड़े भाई अमित सिंह भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हवलदार के पद पर तैनात हैं, जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने फेसबुक पर एक बेहद चौंकाने वाली पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो उन्हें दूसरा पान सिंह तोमर बनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

सरकार ने ITBP हवलदार को 'पान सिंह तोमर' बनने से बचाया तो जवान ने कहा धन्यवाद

16 अगस्त को ITBP के जवान अमित सिंह का परिवार पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू घूमने गया था. जहां तैनात सुरक्षा गार्ड और विपुल की बीच विवाद हो गया. जिसमें विपुल की आंखों में चोट आई थी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मूंदी थाने का रविवार शाम घेराव कर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए पीड़ित का ईलाज कराने की मांग की थी. मूंदी थाना प्रभारी ने भी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
इस मामले की जानकारी मिलते ही सूबे के मुखिया कमलनाथ ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. हलाकि, प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन जांच के आदेश के बाद जवान अमित सिंह ने फिर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उसने सीएम को धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 12:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details