खंडवा। घटना घासपुरा के बांग्लादेश कॉलोनी की है जहां रविवार को शाहरुख घर से कुछ ही दूर नल से पानी भर रहा था. इस दौरान उसी कॉलोनी में रहने वाले जफर उर्फ हारूण कटोरा भी पानी भरने आया. पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बीच यहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया. इसके बाद शाहरुख अपने घर आ गया. घर में वह मां रजिया बी के साथ नमाज पढ़ रहा था.
घर में घुस कर मारा चाकू
रजिया बी ने बताया कि वे दोनों नमाज पढ़ रहे थे. इस दौरान जफर अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आया. उसके हाथ में चाकू था. उसने आते से ही बेटे शाहरूख पर हमला कर दिया. पीठ और गले में चाकू मारी. इस बीच वह बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की. दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने आए. उन्हें देख आराेपी जफर वहां से भाग गया. घायल शाहरुख को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया. शाहरुख के गले में गंभीर चोट आई है.