मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी बारिश से खिला किसान का चेहरा, शहर में जलभराव बना मुसीबत

खंडवा में बुधवार देर रात से हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा, जिसके चलते मौसम में ठंडक घुल गई है वहीं फसल की चिंता में डूबे किसान भी अब राहत में हैं.

Khandwa
जिले में अच्छी बारिश के कारण खिले किसानों के चेहरे

By

Published : Aug 13, 2020, 9:21 PM IST

खंडवा।बुधवार देर रात से हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार दिनभर जारी रहा, जिसके चलते हवा में ठंडक घुल गई है और मौसम सुहावना हो गया है. अधिक बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है तो वहीं शहर में जगह-जगह जलभराव ने शहरवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी, लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है.

जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है. मौसम की अनियमितता को देखते हुए हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. किसानों के लिए यह बारिश राहत देने वाली है. वहीं आम लोगों के लिए इस बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. जगह-जगह जलभराव से आवागमन में हो रही मुसीबत से लोग बेहाल हैं.

खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे से रिमझिम और मध्यम बारिश हो रही हैं. भू अभिलेख कार्यालय खंडवा से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 घंटों में जिले में कुल 87 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वर्षा मापक केंद्र की मानें तो खंडवा में 44 मिमी, हरसूद में 11 मिमी, पंधाना में 9 मिमी, पुनासा में 8 मिमी और खालवा में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

इस तरह जिले में बीते चौबीस घंटों में 17.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. इस वर्ष एक जून से अब तक खंडवा में 852 मिमी, हरसूद में 377 मिमी, पंधाना में 547 मिमी, पुनासा में 510 व खालवा में 376 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details