मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: निगम कर्मचारियों ने किया हजारों गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन - गणेश विसर्जन खण्डवा

कोरोना काल के चलते इस साल अनंत चतुर्दशी पर सादगी के साथ गणेश जी को विदाई दी गई. प्रशासन ने सभी घरों से गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित कर पदम कुंड में विसर्जन किया.

Ganesh Visarjan in khandwa
गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

By

Published : Sep 1, 2020, 8:50 PM IST

खंडवा। खंडवा जिले में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लोगों ने गणेशजी को विदाई दी. लेकिन इस बार भक्तों का उत्साह कुछ फीका पड़ गया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे. इतना ही नहीं, कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई. बप्पा को विदाई देने के लिए पीपीई किट पहनकर निगम कर्मियों ने सेवा दी.

गणेश उत्सव समाप्त हो गया है, लेकिन हर बार की तरह इस बार सामूहिक रूप से बप्पा का विसर्जन नहीं किया गया. खंडवा में गणेश विसर्जन के मौके पर जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने लोगों के घर- घर जाकर गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित कर विसर्जन किया.

कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बताया कि, शासन के नियमों का पालन करते हुए सभी को घर में ही गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन करने की अपील की गई थी. वहीं व्यापक रूप से नगर निगम को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे. कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने गणपति की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन भक्तों ने छोटी प्रतिमा के रूप में गणेश जी को विराजित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details