खंडवा।कोरोना ने इस हर त्यौहार को फीका कर दिया है. गणेश उत्सव में भी इस बार कोरोना का साया नजर आ रहा है. महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन इसबार बड़े पडाल और बड़ी प्रतिमाएं रखने पर रोक लगा दी है. जिससे भक्तों को निराशा हाथ लगी है तो मूर्तिकारों का इस बार भारी नुकसान हुआ है.
खंडवा में भी इस बार सार्वजनिक गणेश स्थापना नहीं गई है. जाहिर हैं कि इस बार गणेश उत्सव बेहद सीमित और सामान्य होने जा रहा हैं. इसका सीधा असर गणेश जी की मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकार ऊपर पड़ा है. खंडवा में सभी मूर्तिकारों की हालत बेहद खराब है. हर साल बनने वाले गणेश प्रतिमाओं में इस बार 50 फीसदी की कमी आई है. क्योंकि सार्वजनिक रूप से होने वाली करने से स्थापना इस बार नहीं होगी और सिर्फ छोटी-छोटी मूर्तियां लोगों के घरों में विराजी है. इसके चलते मूर्तिकारों का व्यवसाय सीधे डाउन हो गया है.