खंडवा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी स्मृति यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में की थी. यह यात्रा अब जिले के छैगांव माखन ब्लॉक पहुंची है. यहां पांच दिनों तक 25 गांवों में यह यात्रा की जाएगी.
खंडवा पहुंची गांधी स्मृति यात्रा, गांधीजी के विचारों और आदर्शों को लोगों तक पहुंचाना मकसद - khandwa news
गांधी स्मृति यात्रा खंडवा के छैगांव माखन ब्लॉक पहुंची. यह यात्रा गांधीजी के आदर्शों और उनके विचारों को समाज के लोगों तक पहुंचाने के लिए की जा रही है.
इस यात्रा का उद्देश्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधी के आदर्शों और उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाना है. इसी के साथ गांधीजी की मध्यप्रदेश से जुड़ी यादों की प्रदर्शनी भी इस यात्रा में लगाई गई है.
संस्कृति विभाग के को-ऑर्डिनेटर अनुज शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य गांधी जी की विचारधारा और जीवन में उनके आदर्शों और मूल्यों को फिर से लोगों तक पहुंचाना है. मध्यप्रदेश में जहां-जहां गांधीजी आए थे, वहां से जुड़ी उनकी यादों को लोगों से रू-ब-रू कराना है. उन्होंने कहा कि यात्रा का एक उद्देश्य यह भी है कि इसके माध्यम से लोगों में खासकर युवा वर्ग में छिपी कला को बाहर लाना है, ताकि उन्हें बेहतर अवसर मिल सके.