खंडवा। अंतरराष्टीय योग दिवस पर पूरा विश्व योग कर रहा है. इस साल कोरोना महामारी के चलते सामूहिक रूप से योग दिवस नहीं मनाया गया. खंडवा में एक ऐसी संस्था है, जो साल के 365 दिन लोगों को निःशुल्क योग सिखा रही है. शहर के स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने अपना पूरा जीवन योग को समर्पित कर दिया था. उन्हीं की तरह खंडवा में एक संस्था योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों को योग सीखा रही है. ये संस्था साल के 365 दिन लोगों को निःशुल्क योग सिखाती है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: स्वर्गीय गुरु की प्रेरणा से लोगों को निःशुल्क सिखा रही योग - पतंजलि योग समिति
खंडवा की पतंजलि योग समिति लोगों को निःशुल्क योग सिखा रही है. रविवार को योग दिवस के मौके पर शहर के कई लोगों ने योग केंद्र पर पहुंचकर योगाभ्यास किया.
पतंजलि योग समिति की महिला योग प्रशिक्षक के माध्यम से यहां लोग विभिन्न आसान सीख रहे हैं, जबकि स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण गुप्ता के सैकड़ों शिष्य योग सीखकर शहर के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग सिखा रहे हैं. इन्हीं के एक शिष्य व खंडवा के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप जैन ने कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी से सभी जूझ रहे हैं. इसका सीधा अटैक फेफड़ों पर होता हैं और योग फेफड़ों को मजबूत करता है.
पतंजलि योग समिति की योग प्रशिक्षक आशा उपाध्याय ने बताया कि योग जीवन जीने की कला है, योग से न सिर्फ हमें अच्छा स्वास्थ्य मिलता है, बल्कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी से लड़ने में भी हमें मजबूती मिलती है, योग से हमे प्राणवायु मिलती है और ये प्राणवायु कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.