मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खालवा तहसील में चार नए कोरोना मरीज आए सामने, अलर्ट पर प्रशासन - कोरोना पॉजिटिव केस खंडवा

खंडवा जिले की खालवा तहसील में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 2 मरीज मल्हारगढ़ , 1 साल्याखेड़ा और 1 मरीज कुंदई से सामने आया है. प्रशासन ने कोरोना मरीज सामने आने के बाद तीनों गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

Four new patients came out in Khalwa tehsil in khandwa
खालवा तहसील में चार नए मरीज आए सामने

By

Published : Aug 23, 2020, 4:07 PM IST

खण्डवा। जिले की खालवा तहसील में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 2 मरीज मल्हारगढ़ , 1 साल्याखेड़ा और 1 मरीज कुंदई से सामने आया है. इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है. वहीं प्रशासन ने कोरोना मरीज सामने आने के बाद तीनों गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

मल्हारगढ़ में पाए गए दोनों मरीज पति-पत्नी हैं. वहीं साल्याखेड़ा में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जबकि कुंदई में 1 पुरूष कोरोना संक्रमित है. खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र कटारिया ने बताया कि ब्लॉक में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी सतर्कता बरती जा रही है.

सर्दी-खांसी के इलाज कराने आए मल्हारगढ़ के मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल लिये गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आई है. दोनो मरीजों को कोविड केयर सेंटर खंडवा भेजा गया है. वहीं दो अन्य मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिनके परिवार के भी सैंपल लिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे गांव में सर्वे किया जाएगा. जिसमें मरीजों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की सूची बनाकर सभी की जांच की जाएगी. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उनकी सैंपलिंग की जाएगी.

इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद तीनों गांवों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है. वहीं इलाकों को सील कर कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी गांवों में डॉक्टर शैलेन्द्र कटारिया ने ग्रमीणों से अपील करते हुए कहा कि पूछी गई जानकारी सही-सही बताएं. छुपाए नहीं और टीम का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details