खंडवा। शहर में अपराध को बढ़ाने वाले असामजिक तत्वों को पकड़ने में खंडवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले दिनों शहर में हुई 2 हत्या की घटनाओं के 4 मास्टरमाइंड गिरफ्तार किए गए हैं. शहर में हाफिज हत्याकांड में और धनराज हत्याकांड में पुलिस ने दो-दो मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पिछले दिनों शहर में हाफिज हत्याकांड में 2 और धनराज हत्याकांड पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
20 जुलाई को बदमाशों ने हाफिज और 10 अगस्त को धनराज कनाडे की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में पाया कि 18 मई को हापला दीपला गांव मे संघ कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या हुई थी. इस घटना का बदला लेने के लिए अमित जैन और उसका सहयोगी नीलेश द्वारे ने वर्ग विशेष के किसी व्यक्ति की हत्या कराने की साजिश रची. जिसके चलते 20 जुलाई को शहर के पंधाना रोड़ स्थित माल गोदाम में 2 बदमाशों ने अब्दुल हाफिज की चाकू से हमला कर और गोली मारकर हत्या कर दी.
वहीं 10 अगस्त को उसी पंधाना क्षेत्र में सब्जी व्यवसायी युवक धनराज कनाडे की चाकू गोदकर 2 नकाबपोश बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता अशफाक सीगड़ और जुबैर पठान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों घटनाएं बदला लेने के लिए की गई थीं. इन 2 घटनाओं से शहर में तनाव का माहौल बन गया था. वहीं अब खंडवा पुलिस ने दोनों घटनाओं के मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.