खंडवा। खंडवा में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में जिले में 44 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्थिति काफी भयावह हो चुकी है और जिला लॉक डाउन की ओर बढ़ रहा है. जहां अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 473 हो गई हैं.
बुधवार को मिल रिपोर्ट में कुल 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार के मिली जांच रिपोर्ट में सेल टैक्स कॉलोनी क्षेत्र, इंदौर नाका क्षेत्र, टपाल चाल क्षेत्र से एक-एक मरीज है. वहीं हरसूद के 9 मरीज, मोहनपुर पंधाना का 1 मरीज, कुंडलेश्वर वार्ड का 1 मरीज, विद्यानगर लाल चौकी क्षेत्र का 1 मरीज, शनि मंदिर खंडवा का 1 मरीज और सर्वोदय कॉलोनी दादाजी नगर के 3 मरीज शामिल हैं.