मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव पहुंचे मांधाता, कांग्रेस उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं के साथ बनाई चुनावी रणनीति - खंडवा न्यूज

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार से मुलाकात की और होने वाले उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार की है.

khandwa
पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव

By

Published : Oct 4, 2020, 6:50 AM IST

खंडवा। मांधाता विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी के चलते पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मांधाता के मूंदी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह से चर्चा की और चुनाव की रणनीति बनाई.

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं मांधाता से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह से मिलकर चुनावी रणनीति भी तैयार की. उन्होंने कहा कि मांधाता से सिर्फ उत्तमपाल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और निश्चित रूप से वो यहां से विजयी होंगे.

साथ ही अरुण यादव ने बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को पूरी कांग्रेस ने बड़ी मेहनत से जिताकर विधानसभा भेजा था. उसी ने कांग्रेस को धोखा दे दिया. कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. ये विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने खुद स्वीकार किया. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के लिए पिछले दिनों में की गई घोषणाओं पर कहा कि वो घोषणावीर मुख्यमंत्री हैं, हमेशा घोषणाएं और आश्वासन करते हैं, लेकिन पूरे नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details