मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की पूर्व महिला विधायक ने लगाया पति पर प्रताड़ना का आरोप, एफआईआर दर्ज - नवल सिंह बोरकर

खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा से पूर्व बीजेपी विधायक योगिता बोरकर ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक ने मामले की शिकायत पंधाना पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

पूर्व बीजेपी विधायक योगिता बोरकर

By

Published : Aug 30, 2019, 5:46 PM IST

खंडवा। जिले के पंधाना विधानसभा से पूर्व बीजेपी विधायक योगिता बोरकर ने अपने पति नवल सिंह बोरकर पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने पंधाना पुलिस थाने में दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

पूर्व महिला विधायक ने लगाया पति पर प्रताड़ना का आरोप

पंधाना थाना प्रभारी विनोद सोनी ने बताया कि पूर्व विधायक योगिता बोरकर ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

इससे पहले भी कई बार योगित बोरकर का उनका पति के साथ विवाद सामने आ चुका है. लेकिन इस बार यह विवाद थाने तक पहुंच गया. बता दें कि योगिता बोरकर 2013 से 2018 तक पंधाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रह चुकी हैं. 2018 के चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details