खंडवा।मंत्री बने के बाद पहली बार खंडवा पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वन मंत्री विजय शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.
विजय शाह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- दिग्विजय नकली, सिंधिया असली राजा हैं - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह का बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वन मंत्री विजय शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला है.
मंत्री शाह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह तो नकली राजा हैं. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को असली राजा बताते हुए सिंधिया की जमकर तारीफ की. वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उद्योगपति बताया.
खंडवा प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मंत्री शाह ने कहा कमलनाथ सरकार के दो साल में प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं हुआ. लेकिन अब जो वादे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किए हैं हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे.