खंडवा। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान जिले में हर दिन नए नजारे सामने आ रहे हैं. कहीं विकास का रथ फंस रहा है तो कहीं पर जनता को अपनी समस्या को लेकर पूछने पर खरीखोटी सुनना पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के खालवा विधानसभा क्षेत्र का है. जहां से वनमंत्री विजय शाह का वीडियो वायरल हुआ है. समस्या पूछने पर एक युवक पर वे इस कदर बिगडे की उसे जेल में बंद करने के लिए तक कह दिया.
कमलनाथ के कठघरे में शिवराज, विकास यात्रा पर ऐसा बोले के हिल गई सरकार
वन मंत्री की दादागिरी:प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह का यह वीडियो हरसूद विधानसभा के ग्राम गोलखेड़ा का है. सोमवार रात में यहां विकास यात्रा के कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे. इस दौरान एक युवक ने उनसे सवाल कर लिया. इस पर वे बिगड़ गए. मंत्री ने कहा कि युवक से कहा कि कांग्रेस नेता ने शराब पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है. हम शासन का काम कर रहे हैं. मेरी सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक के सवाल पर मंत्री इस कदर बिगड़ गए, कि तू-तड़ाक और गुंडागर्दी पर उतर आए. वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर अगले दिन मंगलवार को वायरल कर दिया.