खंडवा।मध्यप्रदेश में एक के बाद एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है. उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की है कि जिन जो लोग मेरे करीब रहे हैं, वह सभी अपना कोरोना का टेस्ट आवश्यक रूप से कराएं. मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी. वन मंत्री ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर वह इंदौर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, वहीं उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह सभी अपना कोरोना टेस्ट आवश्यक रूप से करा लें.
वन मंत्री विजय शाह कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह - Minister Vijay Shah will be admitted to Apollo Hospital in Indore
वन मंत्री कुंवर विजय शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है. उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की है जो लोग मेरे करीब रहे हैं, वह सभी अपना कोरोना का टेस्ट आवश्यक रूप से कराएं.
वन मंत्री विजय शाह कोरोना संक्रमित
बता दें कि मंत्री विजय शाह पिछले दिनों सुर्खियों में आए थे जब वे एक मंच पर ही युवक से सेविंग और कटिंग करवा रहे थे. साथ ही युवक को सैलून के रोजगार के लिए 60 हजार रुपए भी दिए थे. वहीं मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के साथ ही राजनीतिक प्रचार प्रसार बढ़ गया है और मंत्री कुंवर विजय शाह ने भी खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ सकती है.