मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतने के बाद आशा देवी मंदिर पहुंचे वनमंत्री, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां - वन मंत्री कुंवर विजय शाह

कोरोना से जंग जीतने के बाद वन मंत्री कुंवर विजय शाह खंडवा के आशापुर ग्राम पहुंचे, यहां उन्होंने मां आशा देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. पढ़िए पूरी खबर...

forest-minister-recovered-from-corona
वन मंत्री ने कोरोना से जीती जंग

By

Published : Oct 11, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 11:16 AM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ भावना शाह के साथ सबसे पहले मां आशा देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में उनके समर्थकों ने फल-मिठाई से उनका तुलादान कर भव्य स्वागत किया. तुलादान के दौरान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.

वन मंत्री ने कोरोना से जीती जंग

वन मंत्री कुंवर विजय शाह के समर्थकों ने मंदिर में आशा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वन मंत्री ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिलने रोशनी पहुंचे. समर्थकों द्वारा कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया, जिसके बाद कुंवर विजय शाह ने काली घोड़ी मां काली जी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें:- खुद को कांग्रेस का ठेकेदार मानते हैं कमलनाथ, अजय सिंह, अरुण यादव को ताले में कर दिया बंद: प्रभात झा

वन मंत्री विजय शाह की पहली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके समर्थकों में एक मायूसी छा गई थी. जिसके बाद से उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा अर्चना व हवन अनुष्ठान कराए जा रहे थे. अब जब मंत्री स्वस्थ होकर लौटे तो उनके समर्थकों में बड़ी खुशी की लहर दिखाई दी. समर्थकों का कहना है हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक व वन मंत्री कुंवर शाह कोरोा को मात देकर हमारे बीच लौटे हैं हैं, इससे बड़ी हमारे लिए क्या सौगात हो सकती है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details