खंडवा। शहर में गुड़ में अवैध रुप से हो रही मिलावट का मामला सामने आया है, जहां खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया. जांच के दौरान फैक्ट्री से 5 क्विंटल मिलावटी गुड़ जब्त किया है. जिसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि गुड़ फैक्ट्री मालिक बिना किसी विभाग की इजाजत के शहर की अलग-अलग दुकानों से खराब गुड़ को इक्क्ठा करके उसे फिल्टर कर रहा था. बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग को इसकी सूचना दी, जिस पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री का निरीक्षण किया.