खंडवा। जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं, मंगलवार सुबह आयी रिपोर्ट में खंडवा जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें से 4 मरीज शहरी क्षेत्रों से मिले हैं, जबकि एक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है. खंडवा जिले में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. सुबह आई 56 सैंपल की रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव मिली हैं.
खंडवा जिले में मिले पांच नए कोरोना मरीज, कुल 292 संक्रमित
मंगलवार सुबह आयी रिपोर्ट में खंडवा जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें से 4 मरीज शहरी क्षेत्रों से मिले हैं, जबकि एक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है.
खंडवा की सैफी कॉलोनी से 2, दुबे कॉलोनी छोटा आवार से 1, कुंडलेश्वर कल्लनगंज से 1 और ग्रामीण क्षेत्र खैगांवड़ा से एक पॉजिटिव मरीज मिला है, इस तरह आज कुल 5 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा 51 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 5 नए पॉजिटिव मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 292 हो गई है.
खंडवा में अब तक 4916 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4268 के सैंपल निगेटिव आ चुके हैं, जबकि 292 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. अब तक 17 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही 262 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.