मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में खुलेगा प्रदेश का पहला गौ अस्पताल, हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की होगी मिसाल - khandwa news

खंडवा जिले में प्रदेश का पहला गौ आध्यात्म सेवा केंद्र खोला जाएगा, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों सुमदाय के सहयोग से खोला जाएगा.

खंडवा में खुलेगा पहला गौ चिकित्सालय

By

Published : Sep 18, 2019, 2:52 PM IST

खंडवा। देश में गाय के नाम पर एक-दूसरे की जान लेने की घटनाएं तो आए दिन देखने और सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन खंडवा में हिंदू और मुस्लिम भाईयों ने गायों की सेवा के लिए गौ आध्यात्म सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, जो कि प्रदेश का पहला गौ चिकित्सालय होगा.


दरअसल जिले के हरसवाड़ा गांव में आध्यात्म गौ सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा बनने वाले इस केंद्र में गायों के संरक्षण के साथ गायों का इलाज भी किया जाएगा. इसके अलावा यहां ट्रस्ट रिचर्स सेंटर का भी निर्माण कराएगा. 14 एकड़ में 5 करोड़ की कीमत से अत्याधुनिक किस्म से बनने वाले इस चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम के साथ 4 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी, जो 200 किलोमीटर के अंदर घायल गायों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आएगाी.

खंडवा में खुलेगा पहला गौ चिकित्सालय


आध्यात्म गौ सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रमुख पंकज शास्त्री ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को गौपा अष्टमी के दिन इस केंद्र का भूमिपूजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी मुस्लिमों को जुड़ने का आह्वान किया गया है.


वहीं इस संस्था से जुड़े रुआब पठान का कहना है कि हिंदू भाईयों ने गौ सेवा के कार्य में मुस्लिम समुदाय को जुड़ने का आह्वान किया है. यह पूरे हिंदुस्तान के लिए अनूठी मिसाल है, जो भाईचारे और महोब्बत का पैगाम देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details