मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया गया सील - खंडवा

खंडवा में बुधवार की शाम जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, ये मरीज पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन था. अब इसे जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

First corona positive patient found in Khandwa
खंडवा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 9, 2020, 9:35 AM IST

खंडवा। बुधवार की शाम खंडवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी. होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति की कोरोना सेंपल रिपोर्ट आई तो वो पॉजिटिव मिला. कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि खंडवा की इस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों द्वारा मार्च में विदेश यात्रा की गई थी, इस कारण से ये व्यक्ति पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन था. होम क्वॉरेंटाइन के दौरान इस व्यक्ति में बुखार के लक्षण पाए जाने से इसके सैंपल मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

संपर्क में आए लोगों की जुटाई जा रही जानकारी

कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला चिकित्सालय के कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र का सर्वे चिकित्सा विभाग के दल द्वारा कल से किया जाएगा. साथ ही इस मरीज और उसके परिजनों के पिछले दिनों संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी.

इलाके को किया गया सील

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इस मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहां बाहरी लोगों के आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए सभी दुकानों को भी बंद रखा जाएगा, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत अभी बेहतर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details