मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में दिनदहाड़े ठेकेदार पर फायरिंग, पुलिस को बदमाशों की तलाश - khandwa corona case

बाइक से आए इन बदमाशों ने स्कूटी सवार ठेकेदार पर प्रणाम सिटी के पास गोली चलाई. हालांकि इस फायरिंग में ठेकेदार को गोली नहीं लगी हैं और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Looking for crooks
बदमाशों की तलाश

By

Published : Apr 27, 2021, 9:48 AM IST

खंडवा।जिले के सिहाड़ा रोड पर रविवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने एक भवन निर्माण का काम करने वाले ठेकेदार पर फायरिंग कर दी. बाइक से आए इन बदमाशों ने स्कूटी सवार ठेकेदार पर प्रणाम सिटी के पास गोली चलाई. हालांकि इस फायरिंग में ठेकेदार को गोली नहीं लगी हैं और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.

रीवा में 2 करोड़ लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट बंद, लगाए जा रहे 2 नए प्लांट

  • पुलिस को बदमाशों की तलाश

दिनदहाड़े 31 वर्षीय ठेकेदार मोहसिन पुत्र हमीद खान पर गोली चालाने वाले नकाबपोश बदमाशों को तलाशने में पुलिस लगी हुई है. सोमवार को पुलिस ने खंडवा से मूंदी रोड के बीच आने वाले सभी पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. जिसके बाद जावर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे में बाइक सवार दोनों नकाबपोश जाते हुए नजर आए हैं. पुलिस का अनुमान है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने शहर की मुख्य सड़क का ही इस्तेमाल किया है. पुलिस ने इस मार्ग पर आने वाले अधिकांश गांवों में जाकर बाइक सवार बदमाशों के बारे में जानकारी ली, लेकिन बदमाशों के गांव में आने की बात सामने नहीं आई है.

  • बदमाशों का पीछा

दरअसल, रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे मोहसिन खान का पीछा कर उस पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में पहली गोली मोहसिन के कमर के पास से निकल गई और दूसरी गोली स्कूटी में फंस गई थी. इसके बाद बदमाश भाग गए थे. मोहसिन का कहना है कि उसने बाइक सवार बदमाशों का श्री दादाजी पेट्रोल पंप तक पीछा भी किया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details