मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर लगी आग - mp news

खंडवा के गांव भगवानपुरा में एक सरकारी गेहूं केंद्र पर आग लग गई. खुले में भूसा भरा होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप विकराल रूप ले लिया. दमकल की गाड़ियां करीब आधे घंटे के अंतराल में आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हो गई थीं.

Caught fire
लगी आग

By

Published : Apr 19, 2021, 2:21 PM IST

खंडवा। गांव भगवानपुरा में सरकारी गेहूं केंद्र पर आग लगने से सनसनी फैल गई. गेहूं खरीदी केंद्र के पास में लगी हुई थी. जिसने कुछ ही पल में गेहूं से भरी बोल बोरियों को भी चपेट में ले लिया. रात करीब 11 बजे तक आग पर काबू पाने के लिए पुलिस दमकल वाहनों के साथ मौके पर मौजूद रहीं.

12 किलोमीटर तक जंगल में लगी आग
  • कर्मचारी गेहूं से भरे हुए बोरे कर रहे थे जमा

रविवार को रात करीब 9:30 बजे भगवानपुरा में सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर कर्मचारी गेहूं से भरे हुए बोरे जमा कर रहे थे. इस बीच गेहूं के खरीदी केंद्र के पास ही एक थैले में आग लग गई. खुले में भूसा भरा होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप विकराल रूप ले लिया. गेहूं खरीदी केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारी कुछ समझ पाते, इससे पहले आग उन तक पहुंच गई. से गेहूं की बोरियां धू-धू कर जल उठीं.

गेहूं की फसल में लगी आग, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से पाया काबू

  • लोगों ने बाल्टी से पानी डाल कर बुझाई आग

कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से दूर हटने लगे. आग की लपटें देखकर गांव वाले मदद करने के लिए आए. उन्होंने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इस बीच सूचना मिलने पर पीपला थाना प्रभारी यशवंत बडोले पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. खंडवा कंट्रोल रूम से दमकल की गाड़ियां भी करीब आधे घंटे के अंतराल में आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हो गई थी. करीब 6 गाड़ी आने के बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आ पाई. रात 11 बजे तक आग बुझाने काम चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details