खंडवा। गांव भगवानपुरा में सरकारी गेहूं केंद्र पर आग लगने से सनसनी फैल गई. गेहूं खरीदी केंद्र के पास में लगी हुई थी. जिसने कुछ ही पल में गेहूं से भरी बोल बोरियों को भी चपेट में ले लिया. रात करीब 11 बजे तक आग पर काबू पाने के लिए पुलिस दमकल वाहनों के साथ मौके पर मौजूद रहीं.
- कर्मचारी गेहूं से भरे हुए बोरे कर रहे थे जमा
रविवार को रात करीब 9:30 बजे भगवानपुरा में सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर कर्मचारी गेहूं से भरे हुए बोरे जमा कर रहे थे. इस बीच गेहूं के खरीदी केंद्र के पास ही एक थैले में आग लग गई. खुले में भूसा भरा होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप विकराल रूप ले लिया. गेहूं खरीदी केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारी कुछ समझ पाते, इससे पहले आग उन तक पहुंच गई. से गेहूं की बोरियां धू-धू कर जल उठीं.