खंडवा।महादेव गढ़ मंदिर के पास आग लगने से सात दुकाने जलकर खाक हो गईं. अचानक लगी इस आग से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. ये घटना सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई.
दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं आग की लपटें:गर्मी बढ़ने से साथ ही प्रदेश में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है. आए दिन कहीं न कहीं से आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना खंडवा में हुई. इतवारा बाजार स्थित महादेव मंदिर से कुछ ही दूरी पर मैकेनिक, टेलर, टायर और मोटर वाइंडिंग की दुकानों में अचानक आग लग गई. आग लगने के बारे में सबसे पहले जलेबी चौक पर तैनात आरक्षक को पता चला. वह इतवारा बाजार में राउंड लगा रहा था. इस दौरान उसने दुकानों से धुआं निकलते देखा, कुछ ही देर में धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया. यह देख उसने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी.