खंडवा। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में सवार यात्री और प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुली और रेलवे पुलिस ने मिलकर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन सिलेंडर और पानी से आग पर काबू पाया जा सका. आग सुबह करीब 6:40 बजे लगी जब यंहा पूणे-दानापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी ही हुई थी. इस दौरान दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया. रेलवे पुलिस ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि हाल ही में रेलवे के जीएम ने खंडवा स्टेशन का दौरा किया था.
बोलेरो में लगी आग: नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में लाठगांव रेलवे फाटक के पास एक बोलेरो में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में सवार 2 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. वाहन के चालक देवेंद्र पटेल ने बताया है कि वह पिपरिया लाठगांव से रेलवे स्टेशन बच्चों को लेने के लिए आ रहा था इसी दौरान वाहन में अचानक धुआं निकला जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग लगने की सूचना डायल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के दौरान घटनास्थल में लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची नगरपालिका के दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया.