खंडवा। खंडवा रेलवे जंक्शन से महज पांच किलोमीटर दूर बगमार स्टेशन पर सुबह 11 बजे मालगाड़ी की रैक में आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मालगाड़ी के बीच के हिस्से में आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर ने तुरंत नगर निगम खंडवा के फायर फाइटर को दी. पंधाना पुलिस की टीम के सहयोग से मालगाड़ी के रैक में लगी आग पर काबू पा लिया गया. वहीं अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
मालगाड़ी के रैक में लगी आग, फायर फाइटर्स ने समय रहते पाया काबू - मालगाड़ी की रैक में लगी आग
भुसावल रेल मंडल के बगमार स्टेशन पर आज सुबह मालगाड़ी के दो वैगन में आग लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने पंधाना पुलिस की टीम की मदद से आग पर काबू पाया.
मालगाड़ी की रैक में लगी आग
मध्य रेल के भुसावल मंडल के अंतर्गत बगमार स्टेशन पर सुबह तकरीबन 11 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी के दो वैगन में धुंआ निकलने की सूचना मिली, जिसके बाद आनन-फानन में स्टेशन के कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की. वहीं नगर निगम खंडवा के फायर फाइटर को बुलाया गया. कुछ ही देर में पंधाना पुलिस की टीम भी आ गई. पुलिसकर्मियों की सहायता से फायर फाइटर ने आग बुझाने का काम किया.