भोपाल।मध्यप्रदेश कीखंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha Seat of Madhya Pradesh) पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए टिकिट वितरण को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने अरुण यादव (Arun Yadav) को बधाई देकर सियासी पारे को बढ़ा दिया है. वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह 'शेरा' (Independent MLA Surendra Singh 'Shera') ने भोपाल में जाकर खंडवा सीट से अपनी पत्नी की दावेदारी को मजबूत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर नए समीकरणों को जन्म दे दिया है.
अरुण यादव की राह आसान नहीं
टिकिट की दावेदारी को लेकर कांग्रेस में संभावित उम्मीदवार अरुण यादव की राह आसान नजर नहीं आ रही है. अरुण यादव ने एक तरफ अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अरुण यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई दिए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म हो गई है कि, अरुण यादव का टिकट फाइनल हो गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अरुण यादव खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस का चहरा थे. 2009 में अरुण यादव चुनाव भी जीत चुके है.
इस बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपनी मजबूत दावेदारी को लेकर भरोसा जताया है. शेरा ने कहा कि खंडवा सीट से कांग्रेस का टिकट उनकी पत्नी जयश्री को ही मिलेगा. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. वे ही टिकट के मजबूत दावेदार हैं. इसके लिए उनकी कमलनाथ से बात हो गई है.
नरोत्तम से मुलाकात ने बढ़ाई मुश्किलें
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गुरुवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है. लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है कि, खंडवा लोकसभा सीट को लेकर दावेदारी में आने वाले समय में पेंच फंस सकता है. जानकारों का कहना है कि यदि शेरा की पत्नी को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो हो सकता है कि वे निर्दलीय के तौर पर खंडवा सीट से चुनाव मैदान में उतर जाएं.
इन हालातों में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुरेंद्र सिंह शेरा बुरहानपुर विधानसभा सीट शाहपुर से निर्दलीय विधायक है. कमलनाथ की सरकार को उन्होंने समर्थन दिया था.
8 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख
पूर्व बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Former BJP MP Nandkumar Singh Chouhan) के निधन से खंडवा लोकसभा सीट खाली हुई है. 30 अक्टूबर को यहां चुनाव होने वाले हैं. 8 अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तारीख है. अभी किसी भी दल ने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है.
खंडवा लोकसभा सीट स्थिति