खंडवा। जिले के छैगांव माखन के आदिवासी कन्या छात्रावास में भूत-प्रेत के डर से इन दिनों छात्राएं परेशान हैं. छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में इतना डर है कि एक-एक कर 23 छात्राएं अपने घर चली गईं. ये सिलसिला एक सप्ताह से जारी है, लेकिन किसी को खबर तक नहीं हुई. मामला उजागर भी नहीं होता, लेकिन एक छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई और वो असामान्य व्यवहार करने लगी. लेकिन छात्रा को तब भी चोरी छिपे खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खंडवा से लगभग 17 किलोमीटर दूर छैगांव माखन के नवीन सीनियर कन्या छात्रावास में रह रहीं छात्राएं गायत्री मंत्र का जाप कर रही हैं. इन छात्राओं ने अपने छात्रावास में भी गायत्री मंत्र और भगवान की तस्वीरें लगा रखी हैं. इतना ही नहीं सुविचार का पोस्टर भी लगा रखा है. जिस पर लिखा है जो जैसा सोचता है, वो वैसा ही बन जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी छात्राओं के चेहरे पर प्रेत आत्मा का खौफ साफ दिखाई देता है. डर से छात्राएं बोल भी नहीं पा रही हैं.