फसलों में लग रही इल्लियां, किसानों की मदद के लिए पहुंचे कृषि वैज्ञानिक - कृषि वैज्ञानिक खेतों का निरीक्षण कर रहे
खंडवा जिले में फसलों पर इल्लियों के प्रकोप से परेशान किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए कृषि वैज्ञानिक खेतों का निरीक्षण कर रहे है. जिसके बाद किसानों को उचित सलाह भी दे रहे है.
किसानों की मदद के लिए पहुंचे कृषि वैज्ञानिक
खंडवा। बारिश के चलते किसानों की फसलों पर इल्लियों का प्रकोप छाया हुआ है. इसके लिए कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में वैज्ञानिकों ने किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के विषय में चर्चा की. जिसके बाद दल बनाकर खेतों का निरीक्षण भी किया.