मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज के दौरे से पहले रुठे अन्नदाता, फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने पर चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खंडवा के मांधाता विधानसभा में चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं, लेकिन सीएम की सभा से पहले पुनासा क्षेत्र के किसान कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे, और उन्होंने फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री का घेराव और मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

By

Published : Sep 23, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:30 PM IST

Farmers reached the Department of Agriculture
किसान पहुंचे कृषि विभाग

खंडवा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले में दौरा करने वाले हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां की मांधाता विधानसभा में चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं, जहां वे बीजेपी के उम्मीदवार नारायण पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही कई कल्याणकारी घोषणाएं भी कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले यहां के किसानों ने फसल बीमा को लेकर सीएम के घेराव की बात कही है.

किसान पहुंचे कृषि विभाग

मुख्यमंत्री दौरे के पहले उसी क्षेत्र के किसान फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के चलते कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से दोबारा सर्वे कराए जाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि उनके गांव के साथ-साथ पुनासा क्षेत्र के लगभग 25 गांवों के किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं दिया गया. जबकि उन्हें नुकसान होने के चलते 25 प्रतिशत मुआवजा राशि मिली थी. किसानों ने मुख्यमंत्री का घेराव कर आने वाले विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

पुनासा के किसान फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के चलते सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. पुनासा के सोमगांव से आए किसानों ने कहा कि हमारी 2019 की फसल पूरी तरह खराब हो गई थी. इसके लिए हमें शासन ने 25 प्रतिशत मुआवजा भी दिया था, लेकिन इस बार जब फसल बीमा मिला तो पता चला कि हमारा पूरा गांव इससे बाहर हो गया है. गांव के किसी किसान को फसल बीमा का एक रुपये भी नहीं मिला है. ऐसे में किसान प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपए बीमा राशि की मांग कर रहे हैं.

अब किसानों की मांग है कि शासन जांच कराए और फसल नुकसान का सही आंकलन कर किसानों को फसल का बीमा दें. मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर जाकर मुख्यमंत्री का घेराव करने की बात भी कही है. किसानों ने शासन प्रशासन को यह चेतावनी दी है कि अगर क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला, तो उपचुनाव में हम मतदान का बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details