खंडवा। इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं, वही लॉकडाउन के दौरान किसान भी खासे परेशान हैं. बता दें कि इन दिनों किसानों के गेंहू का उपार्जन कार्य चल रहा है. जिसमें किसानों के साथ जमकर धोखाधड़ी हो रही है. किसानों के एक तौल में 300 से 400 ग्राम अधिक तौलकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉकडाउन में किसानों के लिए अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए नई-नई योजना चला रहे, वहीं दूसरी ओर सरकारी-कर्मचारी किसानों की खून-पसीने से तैयार की फसल को बेचने आए किसानों को अच्छी खासी चपत लगा रहे हैं. दरअसल खालवा ब्लॉक के कलाम खुर्द उपार्जन केंद्र में शुक्रवार को 20 किसान 1000 से 1200 क्विंटल गेहूं की फसल को लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद उपार्जन समिति ने किसानों के गेहूं की तुलाई शुरू की. इसी दौरान पता चला कि तुलाई कर रहे कर्मचारियों द्वारा 50 किलो पर 200 से 400 ग्राम तक ज्यादा तौला जा रहा है. जिससे उपार्जन केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारी करीब 6 से 7 हजार रूपए की बचत करते हैं. मामले की खबर जब ईटीवी भारत को लगी तो मौके का मुआयना करने हमारी टीम पहुंच गई.