मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया, पूरे दिन लाइन में लगने के बाद लौट रहे मायूस - यूरिया

खंडवा स्थित सहकारी विपणन संघ के गोदाम में अब यूरिया मिल बंद हो गया हैं. इसके चलते दूर दूर से यूरिया लेने आ रहे किसानों को मायूस लौटना पड़ रहा हैं.

Farmers are not getting urea in khandwa
किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

By

Published : Dec 11, 2019, 11:58 PM IST

खंडवा। जिले में किसानों को यूरिया के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा हैं. सहकारी समितियों में कई दिनों से खाद नहीं मिल रहा हैं. यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया हैं. इस वजह से यह स्थिति बन रही हैं. वहीं अधिकारी नई रैक के आने के बाद समितियों में यूरिया देने की बात कह रहे हैं.

किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया


खंडवा स्थित सहकारी विपणन संघ के गोदाम में अब यूरिया मिल बंद हो गया हैं. इसके चलते दूर दूर से यूरिया लेने आ रहे किसानों को मायूस लौटना पड़ रहा हैं. इस पर गोदाम के अधिकारी का कहना हैं. यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया हैं. आगे किसानों को उनके स्थानीय समितियों में यूरिया दिया जाएगा. जबकि उनके यहां समितियों में यूरिया कई दिनों से खत्म हो गया हैं. इसलिए शहर में यूरिया लेने आए थे, लेकिन यहां अधिकारी इंकार कर रहे हैं.


मामले पर सहकारी विपणन संघ के गोदाम प्रभारी एके मिश्रा का कहना है कि यहां यूरिया खत्म हो चुका है इसलिए वितरण बंद कर दिया हैं. अब नई रैक आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सहकारी समितियों से किसान यूरिया ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details