मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान, मजदूर और महिलाओं के लिए कार्यक्रम, दी गई कई जरूरी जानकारी - मजदूर

खंडवा के खालवा स्थित मांगलिक भवन में अगाखन संस्था ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में किसान, मजदूर और महिलाओं को सशक्त बनाने के तरीके बताए गए.

फार्मर प्रोड्यूसर ने कराया विशेष कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 26, 2019, 11:07 AM IST

खंडवा। खालवा के मांगलिक भवन में ग्राम समर्थन भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर प्रोड्यूसर ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था अगाखन के इस कार्यक्रम में किसान, मजदूर और महिलाओं को सम्मिलित किया गया. ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी. ग्राम खालवा को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फार्मर प्रोड्यूसर ने कराया विशेष कार्यक्रम का आयोजन

फार्मर प्रोड्यूसर के इस कार्यक्रम में मजदूर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए पशुपालन, बकरी पालन और मुर्गी पालन के बारे में बताया गया. महिला वर्ग को समूह बनाकर आर्थिक और ऋण प्रदान कर काम करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं फार्मर परिषद ने किसानों को जैविक खेती और जैविक खेती के लाभ के बारे में बताया, जिसमें फसल प्रबंधन, निर्मल पानी और खाद के उपयोग भी बताए. कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में साफ-सफाई, घर में शौचालय बनवाने का संकल्प लिया गया.

अगाखन संस्था की विशेष पत्रिका में मजदूर, किसान और महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराने, उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने और गांव में स्वच्छता बनाए रखने के तरीके बताए गए हैं. अगाखन संस्था ग्रामीणों को संसाधन, किसानों को बीज और हर तरह की सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details