खंडवा।ग्राम किल्लौद में शुक्रवार को बारिश दो किसानों पर कहकर बनकर बरसी. आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे किल्लौद के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. बिजली से किसान का एक बकरा भी मौके पर मारा गया. बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए दोनों किसानों ने आम के पेड़ का सहारा लिया था.
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
ग्राम किल्लौद निवासी गजराज पुत्र बाबूलाल (70) और गिरधारी पुत्र बोंदर (50) गांव के पास स्थित खेतों में बकरी चरा रहे थे. शाम में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई. कुछ ही देर में बिजली चमकने लगी और तेजी से बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए गुजराज और गिरधारी दोनों सुंदरलाल के खेत में स्थित आम के पेड़ के निचे जाकर खड़े हो गए. बकरियां भी पेड़ के निचे खड़ी थीं.
आम के पेड़ पर गिरी बिजली
इस बीच अचानक आकाशीय बिजली कड़कड़ाते हुए आम के पेड़ पर गिर गई. इस दौरान पेड़ के निचे खड़े वृद्ध गजराज और एक बकरे को भी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही गजराज और बकरे की मौत हो गई. वहीं उसका साथी गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों से घटना की जानकारी लगने पर किल्लौद थाने से एसआई अंजली जाट घटनास्थल पर पहुंची।. उन्होंने घायल गिरधारी को किल्लौद अस्पताल पहुंचाया.
सरगुजा में आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को गोबर में दबाकर जिंदा करने की कोशिश, मौत
मृतक गजराज के शव को भी पोस्टमार्टम लेने के लिए किल्लौद भेजा गया. एसआई अंजली जाट ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से गजराज की मौत हुई है. बिजली की चपेट में आने से एक बकरे ने भी दम तोड़ दिया. घायल गिरधारी का उपचार करवाया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया.