मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामलों के बीच महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा से ईटीवी भारत ने की बातचीत - आसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को लेकर महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

epidemiologist yogesh sharma
महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा से बातचीत

By

Published : May 20, 2020, 8:14 PM IST

खंडवा।कोरोना का प्रकोप अभी जारी है पिछले 2 दिनों में जिले में कोरोना के 90 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही खंडवा में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 हो गई है. वहीं जिले में ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लिए जा रहे है जिसको लेकर ईटीवी भारत ने खंडवा में कोरोना वायरस पर महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा से खास बातचीत की. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा से बातचीत

सवाल- जिले में अब तक कोरोना को लेकर क्या स्थिति रही है?

डॉ. शर्मा- कोरोना के कुल मरीज 186 है जिसमें से 62 ठीक हो गए हैं. वहीं चार बच्चों का होम आईसोलेशन में ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इसके लिए 1 डॉक्टर 24 घंटे में 2 बार जांच के लिए घर जाते हैं.

सवाल- बीते दो दिनों में कोरोना के 90 नए मामले आए हैं, इसकी वजह क्या है और स्वास्थ्य विभाग क्या कदम उठा रहा है?

डॉ. शर्मा- खंडवा जिले में सैम्पलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले 2 दिनों में 415 से ज्यादा रिपोर्ट आने के कारण इतने ज्यादा पॉजिटिव आए हैं. इसलिए पॉजिटिव रिपोर्ट बल्क में आई हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है और कांटेक्ट ट्रेसिंग करके लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिसके चलते परिणाम पॉजिटिव आ रहे हैं.

सवाल- शहर में कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं ?

डॉ. शर्मा- जिले में लॉक डाउन के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया जिसका नतीजा यह है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है लेकिन अच्छी बात है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है और कांटेक्ट ट्रेसिंग करके लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिसके चलते परिणाम पॉजिटिव आ रहे हैं.

सवाल- कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन आइसोलेशन वार्ड खाली हो गया है इसकी वजह क्या है ?

डॉ. शर्मा- कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक इन मरीजों का ईलाज घर में ही किया जा रहा हैं. इसके लिए डॉक्टर 24 घंटे में 2 बार इनकी जांच की जा रही हैं. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अभी भी लोटन का पालन करें और कोरोना संक्रमण को बचाओ फैलने से अपने आप को और शहर को बचाव करने में मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details