खंडवा। संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में उस समय हड़कंप मच गया, जब निरीक्षण करने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक पहुंच गए. उन्होंने रात में ही परियोजना के प्रथम चरण की इकाई एक और दो के कंट्रोल रूम पहुंच कर विद्युत उत्पादन की जानकारी ली. इसके बाद कर्मचारियों व मजदूरों से चर्चा कर समस्याएं जानी. उन्होंने ये निरीक्षण शुक्रवार रात करीब 11 बजे किया.
- मंत्री ने मजदूर यूनियनों से जानी समस्याएं
यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह उन्होंने मजदूर यूनियनों से चर्चा के साथ निरीक्षण की शुरुआत की. इसके बाद दूसरे चरण की इकाई 3 और 4 का भी उन्होंने जायजा लिया. बता दें कि सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 1320 मेगावाट क्षमता की तीन और चार नंबर सुपरक्रिटिकल इकाई करीब 8 माह से बंद हैं. इसमें चार नंबर यूनिट का सुधार कार्य पूर्ण हो चुका है. इसे शनिवार को लाइट अप किया जाएगा. सफल रहने पर इस इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा.