खंडवा। पंधाना जनपद पंचायत के सभाग्रह में आजीविका मिशन के सहयोग से प्रवासी शिक्षित मजदूर और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया. इस भर्ती कैम्प में करीब 160 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें एसआईएस नीमच के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने 25 युवाओं का सुरक्षा जवान के लिए चयनित किया. चयनित उम्मीदवारों को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण के बाद औधोगिक क्षेत्रों में जॉब दी जाएगी.
इस नौकरी में 10 से 13 हजार रुपए तक की सैलरी सहित ईपीएफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, आवास और मेस की सुविधा दी जाएगी. यह भर्ती कैम्प आजीविका मिशन, खंडवा जिला पंचायत से रीना गुप्ता, पंधाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस सोलंकी, ब्लॉक प्रबंधक लक्ष्मण खेडेकर सहित समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ.