मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: रोजगार कैंप का किया गया आयोजन, 25 युवा हुए चयनित - खंडवा में रोजगार कैंप का आयोजन

आजीविका मिशन और एसआईएस द्वारा रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैंप में करीब 160 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें 25 युवाओं का चयन किया गया.

Employment camp organized
रोजगार कैंप का हुआ आयोजन

By

Published : Jul 27, 2020, 8:17 PM IST

खंडवा। पंधाना जनपद पंचायत के सभाग्रह में आजीविका मिशन के सहयोग से प्रवासी शिक्षित मजदूर और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया. इस भर्ती कैम्प में करीब 160 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें एसआईएस नीमच के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने 25 युवाओं का सुरक्षा जवान के लिए चयनित किया. चयनित उम्मीदवारों को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण के बाद औधोगिक क्षेत्रों में जॉब दी जाएगी.

इस नौकरी में 10 से 13 हजार रुपए तक की सैलरी सहित ईपीएफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, आवास और मेस की सुविधा दी जाएगी. यह भर्ती कैम्प आजीविका मिशन, खंडवा जिला पंचायत से रीना गुप्ता, पंधाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस सोलंकी, ब्लॉक प्रबंधक लक्ष्मण खेडेकर सहित समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ.

भर्ती अधिकारी राजेंद्र सरगरा ने बताया कि, अगला कैम्प 28 जुलाई 2020 को खालवा, 29 जुलाई 2020 को बलड़ी, 30 जुलाई 2020 को हरसूद और 31 जुलाई को खण्डवा जनपद पंचायत में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

इसके अलावा बताया गया कि, जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष, वजन 55 किलोग्राम और जो शारीरिक रुप से फिट हों, ऐसे इच्छुक उम्मीदवार 10वीं की अंकसूची, एक फोटो और रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये के साथ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details