मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhaarat Jodo Yaatra आदिवासियों से जुड़ाव के लिए प्रियंका- राहुल ने मिलाया कदमताल, जोश में कांग्रेसी

मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के सहारे कांग्रेस में जान फूंकने के लिए अपनी जी जान लगाए हुए हैं. राहुल गांधी की यात्रा का मध्यप्रदेश में यह दूसरा दिन है. राहुल यहां बोरगांव में सुबह साढ़े 6 बजे ही पहुंच चुके थे. राहुल गांधी इस यात्रा के सहारे क्षेत्र के आदिवासियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए आदिवासी वोटरों का बहुत बड़ा महत्व होता है. इसे राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बहुत अच्छी तरह जानते हैं. इसीलिए भावनात्मक जुड़ाव के लिए बहन प्रियंका और उनके पति राबर्ट वाड्रा अपने बेटे रेहान के साथ राहुल की यात्रा में शामिल हो चुके हैं.

Bhaarat Jodo Yaatra
प्रियंका ने परिवार सहित राहुल से मिलाई कदमताल

By

Published : Nov 24, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 4:09 PM IST

खंडवा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खंडवा जिले के बोरगांव में सुबह करीब 6:30 प्रवेश कर गई थी. यहां से राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हो गईं बोरगांव से यात्रा शुरू होने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का हर एक कदम जोश भरा रहा. कार्यकर्ता उन्हें मिलने के लिए अति उत्साहित नजर आए.

प्रियंका ने परिवार सहित राहुल से मिलाई कदमताल

जोश से लबरेज हैं राहुल और प्रियंकाःसांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे दिन खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग से शुरू हो चुकी है. राहुल गांधी अभी तक करीब 10 किमी. की पैदल यात्रा कर चुके हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ मध्यप्रदेश के तमान नेता और उनकी प्रियंका गांधी कंधे से कंधा मिलाकर कदमताल कर रही हैं. हालांकि राहुल इस यात्रा में मध्यप्रदेश से पहले एक दिन उनकी मां सोनिया गांधी भी साथ चल चुकी हैं. लेकिन राहुल गांधी ने ही उनके स्वास्थ कारणों के चलते आगे चलने से रोक दिया था. इसकी भावात्मक फोटो भी मीडिया में सुर्खियां बनी थीं. कुल मिलाकर राहुल की यात्रा का यह 78वां दिन है. प्रियंका गांधी पहली बार इस यात्रा में राहुल के साथ आईं हैं. उनके साथ पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटा रेहान वाड्रा भी कुछ दूर तक साथ चले हैं. इस समय राहुल के साथ राजस्थान के बड़े नेता सचिन पायलट भी साथ चल रहे हैं.

खंडवा जिले के बोरगांव में राहुल गांधी और प्रियंका

उज्जैन में पोहा जलेबी,दाल बाफले से होगा राहुल गांधी का स्वागत, महाकाल दर्शन, क्षिप्रा आरती के बाद जैनमुनि का लेगें आशीर्वाद

कमलनाथ के सिख डैमेज को कंट्रोल करेंगे राहुलः राहुल गांधी रुस्तमपुर पहुंचकर कुछ देर वहां रुकेंगे. यहां वे यहां टंट्या भील की जन्मस्थली जाएंगे. इसके बाद वह यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहां के बाद वह डूल्हार के प्रसिद्ध गुरुद्वारा में भोजन करेंगे. इस लंच ब्रेक के सहारे वह सिख समुदाय को साधने की कोशिश करेंगे. मालूम हो कि कमलनाथ को लेकर सिखों के एक कार्यक्रम में खासा बवाल खड़ा हो गया था. सिख समुदाय कमलनाथ को 1984 के दंगों का गुनाहगार मानता है. इसीलिए कुछ सिखों ने कमनाथ को अपने यहां कार्यक्रम में बुलाने को लेकर काफी विरोध किया था. राहुल गांधी का गुरुवारे में मत्था टेकने और लंच करने का एक बड़ा उद्देश्य सिख समुदाय के गुस्से को शांत करना भी है. यहां से यात्रा छैगांव माखन के लिए प्रस्थान करेगी. वहां नुक्कड़ सभाओं के साथ यात्रा का दूसरा दिन समाप्त होगा. राहुल गांधी रात्रि विश्राम खरगोन जिले के खेरदा में करेंगे.

Last Updated : Nov 24, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details