मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां अंधेरे में है केंद्र सरकार की उजाला योजना, हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ - पोस्ट ऑफिस

खंडवा जिला मुख्यालय में लगभग 3 माह से उजाला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मिलने वाला एलईडी बल्ब, ट्यूबलाईट और पंखा अब तक नहीं मिला है. साथ ही जो इलेक्ट्रोनिक आईटम खराब हो रहे हैं, उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं हो रहा है.

यहां अंधेरे में है केंद्र सरकार की उजाला योजना

By

Published : Jun 13, 2019, 11:56 PM IST

खंडवा। घर-घर में उजाला करने वाली केंद्र सरकार की उजाला योजना खंडवा जिले में अंधेरे में डूबती नजर आ रही हैं. जिला मुख्यालय में लगभग 3 माह से उजाला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मिलने वाला एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखा अब तक नहीं मिला है. साथ ही जो इलेक्ट्रोनिक आइटम खराब हो रहे हैं, उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं हो रहा है. आचार संहिता खत्म होने के बाद जब इस सामग्री का स्टॉक आया तो पोस्ट विभाग को इसे बांटने वाले कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं.

खंडवा में अंधेरे में है केंद्र सरकार की उजाला योजना,
यह है मामला-
  • उजाला योजना के तहक मिलने वाले वाला एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखा लोगों को अब तक नहीं मिले हैं.
  • गुरुवार को खंडवा के समाजसेवियों द्वारा पोस्ट ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर योजना के तहत मिलने वाले समान की बिक्री शीघ्र शुरू करने की मांग की है.
  • बताया जा रहा है कि बिजली का सामान पोस्ट ऑफिस में आ चुका है लेकिन इसकी बिक्री करने के लिये कोई मिल नहीं रहा है.
  • लोगों को न तो नया सामान मिल रहा है और न ही पोस्ट ऑफिस में खराब सामग्री को वापस किया जा रहा है.
  • हितग्राहियों को मजबूरन घर में उजाला करने के लिये महंगे बल्ब और अन्य बिजली के यंत्र खरीदने पड़ रहे हैं.
  • पोस्ट मास्टर का कहना है कि पहले स्टॉक नहीं आया और जैसे ही आया तो आचार संहिता के कारण वितरित नहीं हो पाया.
  • आचार संहिता खत्म होने के बाद बहुत स्टॉक आया, लेकिन उसे बांटने वाले कर्मचारियों की कमी है.
  • अब ट्रांसफर होने के कारण सामान वितरित नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details