खंडवा।बिजली विभाग द्वारा किसान को 40 हजार का बिल थमाया गया, उसका भुगतान नहीं करने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया. वहीं किसान का कहना है कि जो 40 हजार रूपए का बिल उसे दिया गया है. वो उसका नहीं है उसमें जो जानकारी दी गई है वो उसकी नहीं है. किसान का कहना है कि जो उसका बिल है उसे उसने चुका दिया हैं.
दरअसल जिले के गांधवा के किसान सचिन पाटीदार अपने मामा महेंद्र रामधर पाटीदार के नाम से 40 हजार का बिल लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह भारी भरकम बिल उनका नहीं है. उसकी जानकारी निकालने पर पता चला कि उनका अक्टूबर माह का बिल 2791 रूपए था, जिसका उन्होंने भुगतान कर दिया है.