मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपत्ति ने थाना प्रभारी पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ने दिये जांच के आदेश - MLA Ram Dangore

खंडवा के पंधाना थाना प्रभारी पर बुजुर्ग दंपत्ति और युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत लेकर स्थानीय ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे.

Khandwa

By

Published : Jul 13, 2019, 12:00 AM IST

खंडवा। एक बुजुर्ग दंपत्ति ने पंधाना थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोपी लगाया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब वह थाने में एक युवक की शिकायत करने थाने पहुंची, तो थाना प्रभारी ने उसके और उसके पति के साथ भी मारपीट की. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट

पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है. चाहे वह थाना हो, चाहे कोई सरकारी कार्यालय. कांग्रेस लगातार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है. उन्होंने पंधारा थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीआई की तानाशाही खत्म होने का नाम ले रही है.

एसपी डॉ शिवदयाल गुर्जर ने कहा कि टीआई द्वारा एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जांच एडिशनल एसपी से कराने का निर्णय लिया है. तीन दिन के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details