खंडवा।रविवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान खंडवा में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज जन इस जुलूस में शामिल हुए. मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस निकलकर इमलीपुरा पहुंचा. ईद मिलादुन्नबी के इस भव्य जुलूस के दौरान "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए. इस नारों की गूंज सुनकर पुलिस और मीडियाकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. (eid miladunnabi in khandwa) (sir tan se juda slogan in eid procession khandwa)
सिर तन से जुदा के लगे नारे: "गुस्ताख नबी की यही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए. 52 सेंकड तक इस तरह से नारे लगाते हुए युवकाें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब हिंदू संगठनों ने नारे लगाने वालों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल लिया है. नारे लगाने वालाें पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हिंदू जागरण मंच के डॉ. अनीष अरझरे ने बताया कि, नारे लगाते हुए मुस्लिम समाज के युवकों का वीडियो सामने आया है. इसको लेकर कोतवाली थाने और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. (khandwa sir tan se juda slogan)