मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके, लोग अपने घरों से निकले बाहर - खंडवा

खंडवा मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर गोकुलगांव में बीती रात हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं .

गोकुलगांव में बीती रात धरती कांपी

By

Published : Oct 9, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 10:47 AM IST

खंडवा। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर गोकुलगांव में बीती रात हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं इस बात की खबर लगते ही एसडीएम संजीव पांडे अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नागपुर से भूगर्भीय टीम आएगी. जिसकी जांच के बाद वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा. हालांकि इस धरती कंपन से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

खंडवा में महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से लगातार इस तरह की हलचल हो रही है. जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. बीती रात हुई घटना से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, पर गांव के कुछ पुराने घरों की दीवारों में दरार और ढ़लान पड़ गई है.

वहीं एसडीएम संजीव पांडे ने ग्रामीणों को समझाया कि इस क्षेत्र में भूकंप का कोई जोन नही हैं. ऐसा क्यों और कैसे हो रहा हैं इस बात का पता लगाने के लिए नागपुर से जीएसआई की टीम आ रही है. जीएसआई टीम द्वारा जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा.

Last Updated : Oct 9, 2019, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details