खंडवा। जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां मोघट थाना क्षेत्र स्थित चिड़िया मैदान क्षेत्र में दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार युवक को डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय संजय प्रसाद गुर्जर के रूप में हुई है, जो रामनगर का निवासी था.
खंडवा: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत - खंडवा में सड़क हादसा
खंडवा जिले के चिड़िया मैदान क्षेत्र में एक डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डंपर ने बाइक सवार को रौंदा
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार और डंपर चिड़िया मैदान से आनंद नगर की ओर जा रहे थे. इस बीच बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से बाइक सवार युवक डंपर की चपेट में आ गया.
इस दुर्घटना में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची मोघट थाना क्षेत्र की रामेश्वर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.