खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर स्थित भोजाखेड़ी गांव में एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. सिर्फ बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर भोजाखेड़ी गांव में अहमदाबाद से बुरहानपुर जा रही बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई.
बस-ट्रक की टक्कर में चालक जख्मी, सभी यात्री सुरक्षित - road accident in khandwa
खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें बस चालक को मामूली चोटें आई हैं.
बस-ट्रक की भिड़ंत
बताया जा रहा है कि बस में 15 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं. इस हादसे में बस चालक मामूली रूप से घायल हो गया है, इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लगा गया.